रणवीर-दीपिका की शादी के 5 साल पूरे, दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो सेट पर एक-दूसरे को बेबी बुलाने लगे थे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रणवीर-दीपिका की शादी के 5 साल पूरे, दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो सेट पर एक-दूसरे को बेबी बुलाने लगे थे

MUMBAI. फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल दीपिका और रणवीर की आज 14 नवंबर को मैरिज एनिवर्सरी है। दोनों की शादी को पांच साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर शुभकामनाएं दे रहे है। दीप‍िका की लव लाइफ हमेशा से फैंस के लिए दिलचस्पी का टॉप‍िक रहा है। एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया था कि 2012 में जब वह मकाऊ में एक अवार्ड फंक्शन के लिए गए थे, उस वक्त उन्होंने पहली बार दीपिका को देखा था। पहली नजर में ही उन्हें दीपिका से प्यार हो गया था।  




View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)




View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)



कट बोलने के बाद भी किस करते रहा था ये कपल



बताया जाता है कि फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के गाने 'अंग लगा देना' का शूट चल रहा था। गाने के आखिरी सीन में दोनों का एक किसिंग सीन होना था। शूट के दौरान दोनों किस कर रहे थे, तभी सीन खत्म होने पर डायरेक्टर ने कट बोला। कट बोलने के बावजूद भी दीपिका और रणवीर एक-दूसरे को किस करते रहे। उस वक्त वहां मौजूद लोग शॉक्ड रह गए थे। बस यहीं से दोनों की प्यार की कहानी शुरु हुई थी।  




View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)



2018 में हुई थी दीप‍िका-रणवीर की शादी



14 नवंबर 2018 को दीप‍िका और रणवीर शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने इटली के लेक कोमो में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। अब उनकी शादी को पांच साल हो गए हैं। दोनों का मुलाकात 2012 में फिल्म राम लीला के सेट पर हुई थी। दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया है। लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। दोनों की  प्रेम कहानी काफी फिल्मी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)




View this post on Instagram

A post shared by GQ India (@gqindia)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Deepika and Ranveer marriage anniversary 2022 Deepika and Ranveer Deepika and Ranveer married 5 years old दीप‍िका और रणवीर मैरिज एनिवर्सरी 2022 दीप‍िका और रणवीर दीप‍िका और रणवीर शादी 5 साल पुराने